बक्सर खबर। बिहार सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के तहत डॉ. राजू सिंह, मोतीलाल प्रसाद, जीवेश मिश्रा सहित सभी नए मंत्रियों को जनता दल (यू) के महासचिव राघवेन्द्र उज्जैन और जदयू के उपाध्यक्ष रवि राज ने बधाई दी है।
रवि राज ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य का चौतरफा विकास हो रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि एनडीए गठबंधन आने वाले समय में पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगा। राघवेन्द्र उज्जैन ने कहा कि सभी गठबंधन दलों के कार्यकर्ता 2025 में फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पूरी तरह सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास और सुशासन के लिए जनता का समर्थन एनडीए को मिलेगा।