बक्सर खबर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीब व जरूरतमंद परिवारों के लिए खुशखबरी। सरकार ने मार्च के लिए मुफ्त खाद्यान्न वितरण शुरू कर दिया है।जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के माध्यम से 1 मार्च से राशन वितरण प्रारंभ हो चुका है। लाभुक किसी भी नजदीकी राशन दुकान से अपने हिस्से का अनाज प्राप्त कर सकते हैं।
पीएचएच लाभुकों को प्रति सदस्य 1 किलो गेहूं और 4 किलो चावल एएवाई लाभुकों को प्रति परिवार 7 किलो गेहूं और 28 किलो चावल लाभुक अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी जन वितरण प्रणाली विक्रेता से राशन प्राप्त कर सकते हैं। यदि राशन लेने में कोई कठिनाई होती है, तो लाभुक अपने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी या जिला आपूर्ति पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।