वीर कुंवर सिंह सेतु पर 24 कार्टन टेट्रा पैक शराब जब्त, एक गिरफ्तार

0
892

बक्सर खबर। अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में रविवार को रात्रि उत्पाद विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शहर के गोलंबर चेक पोस्ट से सोहनी पट्टी निवासी नवाब रजक के पुत्र मोहम्मद राज उर्फ तौसीफ को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 216 लीटर शराब से भरे 24 कार्टन टेट्रा पैक और एक ऑटो जब्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी वीर कुंवर सिंह पुराने सेतु से शराब की खेप उत्तर प्रदेश के भरौली से बिहार की सीमा बक्सर पार कराने की कोशिश कर रहा था, तभी उत्पाद विभाग की टीम ने उसे घेर लिया। देर शाम हुई इस कार्रवाई के दौरान तस्कर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन टीम की सतर्कता से वह पकड़ा गया। उत्पाद अधीक्षक आलोक रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक्साइज टीम ने गोलंबर चेक पोस्ट पर निगरानी बढ़ा दी थी। जैसे ही रात्रि लगभग 11:15 बजे संदिग्ध ऑटो वहां पहुंचा, टीम ने उसे रोककर तलाशी ली, जिसमें बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here