-मूल्य सीमा का बंधन नहीं, सीमित समय का ऑफर
बक्सर खबर। त्योहारों का मौसम प्रारंभ हो चुका है। होली सामने है और रमजान का महीना भी प्रारंभ हो गया है। ऐसे में अगर आप नए कपड़े खरीदने का मन बना चुके हैं तो यह खरीदारी का बेहतर समय है। क्योंकि ऐलन सॉली आपको एक हजार रुपये की सीधी छूट दे रहा है। इसकी शर्त यह है कि स्कीम का लाभ उन्हें ही मिलेगा। जो दो कपड़े खरीदेंगे। ऐसा नहीं है कि अगर आपने चार खरीदे तो सिर्फ एक हजार की छूट मिलेगी।
तब यह स्कीम आपको ज्यादा लाभ देगी। लेकिन, इसके लिए शोरुम से संपर्क करना हो। इसमें किसी तरह का मूल्य बंधन नहीं है। आप चाहें शर्ट खरीदें अथवा टी शर्ट। सभी स्थिति में स्कीम प्रभावी है। वैसे हर कंपनी कुछ शर्तें भी खरतीं हैं। अगर आप इस बारे में विस्तृत जानकारी चाहते हों तो सीधे ऐलन सॉली के शोरूम में विजिट कर सकते हैं। इसका पता है पीपी रोड, पुरानी कचहरी गेट के सामने। (विज्ञापन हित की खबर)