कृमि से मुक्ति ही बचाएगी बच्चों को एनीमिया से : जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल

0
42

जिले के 1040400 बच्चों को कृमि की दवा खिलाई जाएगी।                                                               बक्सर खबर। जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन मंगलवार को किया गया, जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बुनियादी विद्यालय में बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कृमि संक्रमण बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास को प्रभावित करता है और एनीमिया का प्रमुख कारण भी बनता है। इसलिए बच्चों को कृमि से मुक्त कराना बेहद जरूरी है। इस वर्ष जिले के 1 से 19 वर्ष तक के 10,40,400 बच्चों को कृमि मुक्ति के लिए अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। यह अभियान 1262 सरकारी विद्यालय, 293 प्राइवेट स्कूल और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित किया जाएगा।जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली चबा कर या चूर कर खिलानी चाहिए, ताकि दवा गले में न अटके। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि बच्चे खाली पेट दवा न लें।

सिविल सर्जन डॉ. शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती ने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों में एनीमिया, पेट दर्द, कमजोरी, उल्टी और भूख न लगने जैसी समस्याएं होती हैं। इससे बचाव के लिए हर साल यह अभियान चलाया जाता है। बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए उन्होंने खुले में शौच न करने, खाने से पहले हाथ धोने, ढका हुआ भोजन करने और साफ पानी पीने की सलाह दी। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विनोद प्रताप सिंह ने बताया कि अलग-अलग उम्र के बच्चों को अलग तरीके से दवा दी जानी चाहिए, 1 से 2 साल तक के बच्चों को आधी गोली पीसकर और पानी में घोलकर पिलाई जाएगी और 2 से 19 साल तक के बच्चों को पूरी गोली चबा कर खिलानी होगी।उन्होंने बताया कि दवा के बाद कुछ बच्चों को उल्टी, मितली या चक्कर आ सकता है, जो कृमि की मौजूदगी का संकेत है। यह सामान्य प्रक्रिया है और घबराने की जरूरत नहीं है। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विष्णुकांत राय, सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ मो. शारीक अशरफ, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक हिमांशु सिंह, सदर प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक प्रिंस कुमार सिंह, जिला लेखा प्रबंधक राजेश सिंह, डाटा ऑपरेटर शशि कुमार, चंदन कुमार, एविडेंस एक्शल भीम कुमार, सीएफएआर के एसपीओ अमित सिंह सहित राजकीय बुनियादी विद्यालय की प्राचार्य ज्योत्सना कुमार और छात्राएं उपस्थित रही।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here