कार्यशाला में स्वास्थ्य पर नशे के दुष्प्रभाव पर हुई चर्चा। बक्सर खबर। नशा मुक्त समाज की ओर कदम बढ़ाते हुए 30 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल रितेश रंजन ने किया। यह कार्यक्रम आईटीआई परिसर स्थित श्रम कार्यालय में आयोजित हुआ, जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के एनसीसी कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। श्रम कार्यालय के अधिकारियों ने कैडेट्स को नशे से होने वाले खतरों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि नशे की लत से लीवर खराब होना, हृदय संबंधी रोग, सांस संबंधी समस्याएं, तंत्रिका तंत्र को हानि आदि कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। नशे की लत सिर्फ स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि समाज और परिवार को भी नुकसान पहुंचाती है। इसे छोड़ने के लिए जागरूकता और सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है।
इस अभियान में 30 बिहार बटालियन के नायब सुबेदार चन्द्रशेखर सिंह, सुबेदार अरविंद सिंह और बीएचएम राहुल कुमार सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि वे स्वस्थ जीवन अपनाएं और नशे से दूर रहें। कार्यक्रम के अंत में कैडेट्स ने नशा न करने और समाज को जागरूक करने की शपथ ली। इस अभियान से युवाओं में नशे के खिलाफ लड़ने और एक स्वस्थ समाज बनाने की प्रेरणा मिली।