उत्तर प्रदेश से बिहार ला रहा था शराब, पुलिस ने धर दबोचा बक्सर खबर। बिहार-उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित चौसा चेक पोस्ट पर उत्पाद पुलिस ने शराब तस्करी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। चेक पोस्ट प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि युवक उत्तर प्रदेश से बिहार में प्रवेश कर रहा था। जांच के दौरान उसके पास से बीस टेट्रा पैक में 3.600 लीटर शराब बरामद की गई।
पुलिस ने पकड़े गए तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के बनारपुर गांव, पूरब टोला निवासी स्वर्गीय शिवकुमार मुसहर के 40 वर्षीय पुत्र संतोष मुसहर के रूप में की है। शराबबंदी कानून के उल्लंघन में पुलिस ने संतोष मुसहर को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।