डीएम ने डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, DWO को नियमित जांच का आदेश

0
132

छात्र नामांकन कम, भोजन की गुणवत्ता की हुई जांच, शिक्षण स्तर सुधारने के निर्देश                               बक्सर खबर। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने गुरुवार को केसठ प्रखंड के रामपुर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में निर्धारित लक्ष्य की तुलना में कम छात्रों के नामांकन, भोजन की गुणवत्ता, शिक्षण व्यवस्था और साफ-सफाई की गहन जांच की गई। निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि विद्यालय की कुल क्षमता 720 छात्रों की है, लेकिन वर्तमान में केवल 308 छात्र ही नामांकित हैं। इस संबंध में जब जिला कल्याण पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया, तो वे स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। डीएम ने निर्देश दिया कि संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर लक्ष्य के अनुरूप छात्रों का नामांकन सुनिश्चित किया जाए।

डीएम ने विद्यालय के भोजनालय का निरीक्षण किया और खुद भोजन चखकर उसकी गुणवत्ता जांची। मेन्यू के अनुसार भोजन बना हुआ पाया गया, लेकिन प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया कि वे प्रतिदिन भोजन की जांच कर स्वयं चखकर ही छात्रों को भोजन उपलब्ध कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी भी छात्र के स्वास्थ्य पर भोजन का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, तो संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।निरीक्षण के दौरान खाद्य सामग्री भंडार की भी जांच की गई। डीएम ने जीविका के पर्यवेक्षक को निर्देश दिया कि अंडा, पनीर, दूध, सब्जी, मांस और मछली जैसी सभी खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए और ताजी सामग्री ही उपलब्ध कराई जाए। विद्यालय में कुल 22 शिक्षक कार्यरत हैं, लेकिन शिक्षण गुणवत्ता पर संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से हर शनिवार को करियर काउंसलिंग कराई जाती है, लेकिन डीएम ने छात्रों के प्रदर्शन को लेकर अधिक प्रभावी योजना बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं में 85% से अधिक अंक लाने और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए पढ़ाई के स्तर को बेहतर बनाया जाए। डीएम ने जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक पखवाड़े विद्यालय का भौतिक निरीक्षण करें और स्वयं भोजन ग्रहण कर उसकी गुणवत्ता जांचें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here