-दस घंटे में बक्सर से दिल्ली का सफर, 20 मार्च तक चलेगी ट्रेन
बक्सर खबर। होली के त्योहार को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत की है। आठ मार्च से 20 तक यह गाड़ी सप्ताह में छह दिन पटना आएगी। जिसका नंबर 02436/35 है। अप और डाउन दोनों तरफ यह ट्रेन सुबह 8:30 बजे रवाना होगी। हम बात 02436 की करें तो यह ट्रेन 15:15 बजे प्रयाग पहुंचेगी। 5 बजे दीनदयाल जंक्शन, 6:25 में बक्सर और रात 8:10 बजे पटना।
अर्थात ट्रेन बक्सर से पटना की दूरी एक घंटे 45 मिनट में पूरी करेगी। बक्सर से दिल्ली की तरफ जाने वालों को यह ट्रेन सुबह 9:47 में यहां मिला करेगी। इसकी तरह की एक और वंदेभारत सप्ताह में छह दिन, बलिया, छपरा के रास्ते पटना आएगी। यह ट्रेन उन सभी लोगों के लिए सुविधाजनक होगी। जो त्योहार में दिल्ली महानगर से बिहार आना चाहते हैं।