रोटरी क्लब के होली मिलन समारोह में हंसी-ठिठोली बक्सर खबर। स्थानीय सिविल लाइन स्थित रोटरी भवन में रोटरी क्लब द्वारा पारंपरिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। रंग-बिरंगे अबीर-गुलाल के बीच हंसी-ठिठोली और सौहार्द्र का माहौल रहा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं रोटरी क्लब के पूर्व डीजी डॉ सीएम सिंह उपस्थित रहे। उनके साथ बक्सर के मशहूर चिकित्सक डॉ दिलशाद आलम, डुमरांव के शिक्षाविद टीएन चौबे एवं डॉ रमेश सिंह की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह में चार चांद लगा दिए।
समारोह में मस्ती और मनोरंजन के रंग बिखरते हुए रोटरी क्लब ने विशिष्ट व्यक्तियों को अनोखी उपाधियों से नवाजा। डॉ सीएम सिंह को “गृह मंत्री” की उपाधि दी गई। टीएन चौबे को “बउराह” का खिताब मिला। डॉ रमेश सिंह को “पियक्कड़” की उपाधि देकर ठहाकों का दौर चला। इसके अलावा अन्य सदस्यों को भी मजाकिया उपाधियों से नवाजा गया। इनमें भंगेडी, गंजेडी, बकलोल और लीलाधर जैसी उपाधियां प्रमुख रहीं, जिसने माहौल को खुशनुमा बना दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ सीएम सिंह ने कहा कि रंगों का यह पर्व आपके जीवन में स्वास्थ्य, समृद्धि और सफलता का संचार करे। हम सब मिलकर इसी प्रेम और भाईचारे के रंग में रंगे रहें, यही मेरी कामना है।

समारोह के दौरान होली के पारंपरिक गीतों पर सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। हंसी-मजाक और गीत-संगीत के माहौल में सभी सदस्य होली के रंग में रंगे नजर आए।इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष मनीष पांडेय, सचिव मनोज कुमार वर्मा, सत्येंद्र सिंह, दीपक अग्रवाल, सौरभ तिवारी, ज्योति जोशी, राजेश केसरी, मंजेश केसरी, कुमार गणेश, बबलू वर्मा, परशुराम वर्मा, कुमार सागर, विवेक कुमार, आशीष गुप्ता, अरुण सिंह, रवि निर्मल, प्रभुनाथ, अनिल मानसिंहका, मोहम्मद साहिल, सुमित मानसिंहका, अमरनाथ कांस्यकार, नरेश पोद्दार, शिवधार तिवारी, कृष्णानंद सिंह, गोपाल केसरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।