वाहन चेकिंग के दौरान देसी कट्टा और कारतूस के साथ तीन युवक गिरफ्तार

0
2526

बक्सर खबर। शुक्रवार को इटाढ़ी पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल की। पुरुषोत्तमपुर के पास वाहन जांच के दौरान तीन संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार युवकों की पहचान सिकरौल थाना क्षेत्र के नरहनडीह निवासी झमन चौधरी के पुत्र प्रकाश कुमार,कमल सिंह के पुत्र सुमन कुमार और रमेश सिंह के पुत्र विवेक कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, बुधवार शाम को पुरुषोत्तमपुर के पास चेकिंग के दौरान हीरो स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन युवक संदेहास्पद स्थिति में आते दिखे। तलाशी लेने पर उनके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए। पूछताछ के दौरान वे अपने पास हथियार रखने का संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी इन हथियारों को कहां और किस उद्देश्य से ले जा रहे थे। आशंका है कि इसके पीछे किसी बड़े आपराधिक गिरोह का हाथ हो सकता है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here