सनातनी सम्मान समारोह की तैयारी जोरों पर

0
124

23 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों को किया जाएगा सम्मानित                    बक्सर खबर। आगामी 23 मार्च को आयोजित होने वाले सनातनी सम्मान समारोह को लेकर अहिरौली मठिया में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री श्री 1008 मधुसूदनाचार्य आचार्य जी महाराज के नेतृत्व में समाज के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई और इसके सफल आयोजन हेतु कार्य योजनाओं पर चर्चा हुई। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और समाज में इसकी महत्ता को सुदृढ़ करना है। बैठक का आयोजन महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे के निर्देशानुसार किया गया।

बैठक के दौरान आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभिन्न कार्य योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं और सनातन संस्कृति के प्रति समर्पित लोगों से समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।समारोह के दौरान समाज के प्रतिष्ठित सनातनी व्यक्तित्वों को उनके सामाजिक एवं धार्मिक योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। बैठक में विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय, कपिल मुनि पांडे, गोवर्धन चौबे, मुनमुन चौबे, मोहित दुबे, पंडित अभय, दीप नारायण चौबे, मनीष कुमार, शोले कुमार, भूलन माझी, सनी देओल माझी, दीपक राज, अभिषेक चौबे, विशाल चौबे, हेमंत चौबे, देवेंद्र चौबे, सूर्य देव चौबे, दिनेश कुमार, दिनेश पासवान, शिवाजी चौबे, रवि चौबे, मुकेश कुमार, छोटेलाल शर्मा, मुकेश माझी, शिवजी माझी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here