जिला स्थापना दिवस पर किया ऐतिहासिक स्थलों का परिभ्रमण बक्सर खबर। जिला के 35वें स्थापना दिवस के अवसर पर सैकड़ों स्कूली बच्चों ने जिला के ऐतिहासिक विरासत स्थलों का परिभ्रमण कर अपनी गौरवशाली विरासत को जाना। इस कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा किया गया। स्कूली बच्चों ने प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया, जिनमें सीताराम उपाध्याय संग्रहालय, नवरत्न गढ़ किला एवं चौसा युद्ध स्थल प्रमुख रहे। बच्चों को इन स्थलों के ऐतिहासिक महत्व की जानकारी प्रदान करने के लिए शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया था।
सीताराम उपाध्याय संग्रहालय में संग्रहालय प्रभारी डॉ शिव कुमार मिश्र ने बच्चों को संग्रहालय में रखी कलावस्तुओं एवं जिले के गौरवशाली इतिहास के विषय में जानकारी दी। नवरत्न गढ़ एवं नया भोजपुर के ऐतिहासिक महत्व को समझाने के लिए शिक्षकों में अभिजीत कुमार, ग्रिजेश कुमार एवं श्वेतांश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चौसा युद्ध स्थल के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य को आदर्श उच्च विद्यालय, चौसा के शिक्षकों राजीव कुमार, हेमदास चौधरी एवं सत्य प्रकाश राय ने बच्चों को विस्तार से बताया।

इस कार्यक्रम में एमपी हाई स्कूल, विश्वामित्र प्राथमिक मध्य विद्यालय, जवाहर मध्य विद्यालय,आदर्श शिशु मध्य विद्यालय,एस एस गर्ल्स हाई स्कूल, प्लस टू नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय, बिहार सेंट्रल स्कूल, एलबीटी कॉलेज, सारिमपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय और रामरेखा घाट स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राएं शामिल स्कूल रहे। इस अवसर पर उपस्थित बिहार राज्य अभिलेखागार के पूर्व अभिलेख पदाधिकारी डॉ जवाहर लाल वर्मा ने बच्चों को अपनी ऐतिहासिक धरोहर को सहेजने और उससे प्रेरणा लेकर समाज के विकास में योगदान देने का संदेश दिया।

इस दौरान बच्चों ने विरासत स्थलों का भ्रमण कर वहां की ऐतिहासिक घटनाओं, प्रसिद्ध व्यक्तित्वों तथा सांस्कृतिक धरोहर के महत्व को समझा। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षकों, अभिभावकों एवं स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता की। प्रमुख रूप से अरविन्द कुमार, सत्येन्द्र कुमार सिंह, शिव चंद्र पासवान,सुनीता कुमारी, मनीषा कुमारी, वंदना कुमारी,शिक्षक सुभाष कुमार, रितेश चौधरी, शैलेश कुमार, प्रमोद कुमार उपाध्याय, संग्रहालय कर्मियों में अनिकेत कुमार, मोहम्मद आशिक, रामरुप ठाकुर, अभिशेष चौबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।