बाबा साहब की जयंती पर रवि उज्जवल करेंगे शुरुआत बक्सर खबर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डुमरांव नगर स्थित एक सभागार में दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक और फुटपाथी संग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि डुमरांव विधानसभा के पूर्व प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा उपस्थित रहे। अपने संबोधन में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों पर कोई अंगुली नहीं उठा सकता। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।रवि उज्जवल ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि डुमरांव के मतदाताओं को ऐसे व्यक्ति को चुनकर विधानसभा भेजना चाहिए, जो सिर्फ वादे न करे, बल्कि जनता के साथ ‘काम करने की गारंटी’ यानी एंग्रीमेंट दे। उन्होंने घोषणा की कि डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को जानने और समझने के लिए वे 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लेंगे और उसके बाद ‘जनता एग्रीमेंट पदयात्रा’ की शुरुआत करेंगे।
इस दौरान वे डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के 32 पंचायतों और नगर के 35 वार्डों में घर-घर जाकर जनता की समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान कराने का प्रयास करेंगे। फुटपाथी संग के 5 सूत्रीय मांगों के समर्थन में रवि उज्जवल ने घोषणा की कि यदि इन मांगों पर प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वे दो अप्रैल को डुमरांव नगर में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे। बैठक की अध्यक्षता जदयू नगर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता ने की, जबकि संचालन फुटपाथी संग अध्यक्ष मिंटू हाशमी और धन्यवाद ज्ञापन बुनकर संग अध्यक्ष राजेंद्र पाल ने किया। बैठक में डुमरांव प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा, पूर्व नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी, जयप्रकाश सिंह कुशवाहा, पवन खरवार, कमलेश कुशवाहा, मिथिलेश ठाकुर, सुशील कुमार, मदन जी, गुरुदेव सिंह, गंगोत्री देवी, लक्ष्मण खरवार, ननकी देवी, कलावती देवी, रामजी तूरी, विनोद कुशवाहा, वेद भूषण सिंह सहित सैकड़ों एक लोग उपस्थित रहे।