शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की याद में श्रद्धांजलि सभा

0
39

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले, वतन पर मरने वालों का बाकी यही निशां होगा                            बक्सर खबर। शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के 94वें शहादत दिवस पर स्थानीय मुनीम चौक स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में श्रद्धांजलि सभा और आमसभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वामदलों के तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें शहीदों को नमन करने के लिए दर्जनों लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीपीआई के पूर्व सांसद कॉमरेड तेज नारायण सिंह ने की, जबकि मंच संचालन सीपीएम के जिला सचिव कामरेड रूपनारायण कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी साथियों ने भगत सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान “इंकलाब जिंदाबाद”, “साम्राज्यवाद मुर्दाबाद”, “पूंजीवाद मुर्दाबाद” के गगनभेदी नारे गूंजे।

श्रद्धांजलि सभा के उपरांत एक आमसभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कॉमरेड रूपनारायण कुशवाहा, कांग्रेस नेता डॉ सत्येंद्र कुमार ओझा और कॉमरेड सलाउद्दीन अंसारी ने संयुक्त रूप से की। सभा का संचालन छात्र नेता निहाल खान, बालम रमेश कुमार राम और धीरेन्द्र कुमार चौधरी ने किया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि धर्म, जाति और लिंग से ऊपर उठकर ही समाज को प्रगतिशील बनाया जा सकता है। वक्ताओं ने वर्तमान समय में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी और भेदभाव पर चिंता व्यक्त की और कहा कि जिस तरह शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आवाज उठाई थी, वैसे ही आज देशवासियों को जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करना होगा।                                          इस मौके पर परमहंस जी, रामनाथ सिंह, अरुण ओझा, ज्योतिश्वर सिंह, शिव शंकर सिंह चंद्रवंशी, राज रोशन यादव, मनोज कुमार केसरी, राजेश शर्मा, रामाशंकर सिंह कुशवाहा, लकी जायसवाल, दीपक कुमार, रमेश राम, वंश नारायण सिंह, नागेंद्र सिंह, शाहिद, प्रमोद सिंह, दीपक सिंह, विकास सिंह, अजीत पांडेय, सोनू खरवार, चंद्रबली लड़न जी, कमाल खान, दारा खान, निहाल खान, रिक्कू खान, रिंकू खान, शकील खान, लालू यादव, दिनेश कुमार, राजेश कुमार, ऋषभ चौधरी, जयंत चौधरी, आयुष चौधरी, आयुष गुप्ता, प्रिंस कुमार शर्मा, सोनू कुमार, लखन राम समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here