-अमित पांडेय ने साथियों संग पंचमुखी मंदिर में किया हवन पूजन
बक्सर खबर। महावीरी पूजा बक्सर की धूम पूरे जिले में है। मंगलवार 25 मार्च को शहर में लगभग 17-18 अखाड़ों ने अपनी झांकी निकाली। हजारों की तादात में युवा केसरिया साफा बांधे सड़क पर जय बजरंगी, जय श्रीराम के नारे लगाते नजर आए। वहीं कुछ लोगों ने मंदिरों में जाकर हवन-पूजन किया। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अमित पांडेय ने इस मौके पर शहर के मेन रोड में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में
हवन-पूजन किया और परंपरा के अनुरुप मंदिर में ध्वज भी लगाया। संकटमोचन हनुमान की पूजा के उपरांत मंदिर परिसर में भगवान की ध्वजा लगाना विशेष फल देने वाला कार्य है। इसकी चर्चा करते हुए पांडेय ने बक्सर खबर को बताया, हमने यह निश्चय किया था। अपने नगर की मंगल कामना के निमित संकल्प लेकर हवन करेंगे। यह अनुष्ठान हमने पूरी लगन से पूरा किया। विघ्नहर्ता हनुमान जी का आशीष सभी नगर वासियों पर बना रहे। हमने प्रभु से यही याचना की है।