रवि राज बने राष्ट्रीय परशुराम परिषद के मानद सदस्य

0
123

जिले में खुशी की लहर, शुभकामनाओं का तांता, सनातन संस्कृति के नए युग की शुरुआत                बक्सर खबर। चैत्र नवरात्र के छठे दिन माता कात्यायनी के आशीर्वाद से राष्ट्रीय परशुराम परिषद ने जदयू के जिला उपाध्यक्ष एवं ब्रह्मपुर विधानसभा प्रभारी रवि राज को परिषद का मानद सदस्य नियुक्त किया। दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुनील वडाला ने उन्हें भगवान परशुराम का स्मृति चिन्ह भेंट कर सदस्यता ग्रहण कराई।

रवि राज के राष्ट्रीय परशुराम परिषद के सदस्य बनने पर जिलेवासियों और सनातन धर्मावलंबियों में हर्ष व्याप्त हो गया। सुबह से ही उनके निवास स्थान पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस मौके पर राकेश जी ने भी परिषद की सदस्यता ग्रहण की। रवि राज को बधाई देने वालों में जदयू नगर अध्यक्ष संजय चौधरी, प्रतिष्ठित व्यवसायी संजय कुमार, राजन तिवारी, रविकांत कुशवाहा, रेड क्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, हरिशंकर दुबे, मोती बाबा, राजू पांडेय, विमलेंद्र कुमार पांडेय, आजाद सिंह राठौड़, अनिरुद्ध तिवारी समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे। रवि राज की इस उपलब्धि को जिले के लिए सनातन संस्कृति के नवयुग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here