-जीआरपी और आरपीएफ ने चला शराब तस्करों के खिलाफ सघन तलाशी अभियान
बक्सर खबर। रेल मार्ग से शराब तस्कर बड़े पैमाने पर खेप इधर से उधर कर रहे हैं। इस तरह का गोरखधंधा करने वालों के खिलाफ गुरुवार की रात रेल थाना बक्सर व आरपीएफ ने सघन तलाशी अभियान चलाया। रात सवा नौ बजे पहुंची सीमाचंल एक्सप्रेस (12488) से कुल सात तस्कर गिरफ्तार किए गए। इनके पास से 259.17 लीटर विदेशी शराब व बीयर बरामद हुई। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग दो लाख 59 हजार रुपये है। पूछने पर जीआरपी के लोगों ने बताया तलाशी के दौरान कुल 20 बैग बरामद हुए। एस फोर बोगी के शौचालय के समीप बड़ी खेप थी।
इस आरोप में विकास कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता-फकीर पासवान साकिन+थाना- नेउरा जिला- पटना, टुन्ना कुमार, उम्र 19 वर्ष, पिता- उमेश यादव, साकिन रवि टोला, थाना- नगर आरा,जिला -भोजपुर, अमरेश कुमार उम्र 23 वर्ष, पिता-धनेश्वर राय, साकिन अरनिया, थाना जमदाहा, जिला- वैशाली, अक्षय कुमार,उम्र 25 वर्ष, पिता स्वर्गीय राजेश्वर राय, साकिन महिंदवा, थाना मनेर, जिला पटना, विश्वकर्मा कुमार उम्र 21 वर्ष, पिता- बेचन प्रसाद, साकिन जमीरा, थाना मुफस्सिल, जिला भोजपुर, पप्पू कुमार उम्र 28 वर्ष, पिता स्वर्गीय रमाशंकर सिंह, साकिन महतबनिया, थाना उदवंतनगर, जिला भोजपुर एवं अभिषेक कुमार उम्र 18 वर्ष, पिता बिजेंद्र यादव साकिन इब्राहिम नगर, थाना नगर, जिला भोजपुर को गिरफ्तार किया गया। आज शुक्रवार की सुबह कागजी कार्रवाई पूरी करने के उपरांत सभी को जेल भेज दिया गया।