‌‌‌तनिष्क दे रहा है पुराने सोने के बदले नए अभूषण खरीदने का बेहतर मौका

0
331

-गोल्ड एक्सचेंज पर सौ प्रतिशत मूल्य पाने का सुनहरा मौका
बक्सर खबर। तनिष्क (बक्सर) लाया 100% गोल्ड एक्सचेंज के साथ नए गहने खरीदने का बेस्ट ऑप्शन! गोल्ड एक्सचेंज पॉलिसी के तहत ग्राहकों को तनिष्क नवीनतम डिज़ाइनों के साथ आपके पुराने सोने को अपग्रेड करने का अवसर प्रदान करता है। शोरूम संचालकों के अनुसार इस सीजन का “बेस्ट गोल्ड एक्सचेंज ” ऑफर दिया जा रहा है। जिसमें आप 9 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का गोल्ड एक्सचेंज कर सकते हैं। गोल्ड एक्सचेंज ऑफर सीमित समय तक ही है।

क्या है इस ऑफर का विशेष लाभ
बक्सर खबर। तनिष्क से अपने पुराने सोने के आभूषणों का एक्सचेंज करना क्यों फायदेमंद है:-
1. तनिष्क ग्राहकों को उनके सोने का 100%एक्सचेंज* प्रदान करता है।
2 .तनिष्क भारत के किसी भी ज्वेलर से खरीदा गया आभूषण एक्सचेंज करता है।
3 .तनिष्क में गोल्ड एक्सचेंज पूरी पारदर्शिता के साथ Karat matter पर कस्टमर के सामने चेक कर की जाती है।
4 ज़्यादा पैसा खर्च किए बिना नवीनतम डिजाइन पाने का सुनहरा मौका।
5 गोल्ड एक्सचेंज पर बाजार से बेहतर मूल्य मिलना।
6 वाइड रेंज के साथ अनगिनत ज्वेलरी डिजाइन चुनने का विकल्प।
इसके साथ साथ तनिष्क में सोने के आभूषणों के मेकिंग चार्जेस पर 20 %और डायमंड ज्वेलरी के मूल्य पर 20%* तक की छूट के आलावा गोल्ड ज्वैलरी पर प्रति ग्राम 101 रूपया का अतिरिक्त छूट प्राप्त कर सकते हैं। (विज्ञापन हित की खबर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here