दो ट्रकों की भिड़ंत में ड्राइवर की दर्दनाक मौत, केबिन काटकर निकाला गया शव

0
3436

डुमरांव-बिक्रमगंज मार्ग पर हुआ भीषण हादसा, बालू लदे ट्रक ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर                      बक्सर खबर। रविवार सुबह एनएच-120 पर उस वक्त कोहराम मच गया जब तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और ड्राइवर केबिन में फंस गया। घटना कोरानसराय थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित एक ढाबे के सामने हुई। मृतक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी 58 वर्षीय चवल यादव के रूप में हुई है, जो वर्षों से ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी व गैस कटर से ट्रक का केबिन काटकर शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। ग्रामीणों का कहना है कि एनएच-120 पर भारी वाहनों की आवाजाही के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here