भाजपा कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता को दी पुष्पांजलि, संविधान के मूल्यों पर चलने का लिया संकल्प बक्सर खबर। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने जोरदार कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अगुवाई जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने की। स्थानीय स्टेशन रोड स्थित अम्बेडकर चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “बाबा साहेब अमर रहें” और “संविधान निर्माता अमर रहें” जैसे नारों से चौक को गगनभेदी बना दिया। नारों की गूंज इतनी प्रभावशाली थी कि राह चलते लोग भी कुछ पल के लिए रुक कर कार्यक्रम में शामिल हो गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर कभी भी धर्म के आधार पर देश का बंटवारा नहीं चाहते थे, परंतु तत्कालीन कांग्रेस नेतृत्व ने उनके विचारों को दरकिनार किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब इस्लाम को एक कट्टरपंथी सोच से प्रेरित मानते थे और आज उन्हीं के नाम पर ‘ईडी गठबंधन’ के समर्थक “नीम भीम” का नारा लगाकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं। इस अवसर पर अहिरौली स्थित जिला कार्यालय में भी डॉ. अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया और संविधान की प्रस्तावना पढ़ते हुए उसे अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रदीप दुबे, अनिल पांडेय, पुनीत सिंह, लक्ष्मण शर्मा, धनंजय त्रिगुण, इंदु देवी, निर्भय राय, संध्या पाण्डेय, रमेश गुप्ता, सुनील सिंह, पूनम रविदास, मिठाई सिंह, सतीश त्रिपाठी, श्रीमन्नारायण तिवारी, ज्वाला सैनी, पारस नाथ मिश्रा, अमरेन्द्र पाण्डेय, मनोज कुमार पांडेय, निक्कू तिवारी, भरत प्रधान, सोनू राय, रोहित मिश्रा तथा उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।