भूतपूर्व सैनिकों की वर्षों पुरानी पेंशन विसंगतियों का सफल निपटारा 

0
123

रक्षा पेंशनरों के लिए स्पर्श जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन                                                            बक्सर खबर। समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में स्पर्श जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रक्षा पेंशनरों की पेंशन संबंधी समस्याओं और विसंगतियों के समाधान हेतु आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक, वीर नारियां और विरांगनाएं शामिल हुईं।कार्यक्रम का संचालन रक्षा लेखा नियंत्रक हिमांशु शंकर भा.र.ले.से. के सौजन्य से किया गया।

मौके पर मौजूद रक्षा लेखा उप नियंत्रक विजय कुमार, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड बक्सर, रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक प्रयागराज एवं रे.ले.नि. पटना से आए अधिकारियों की टीम ने उपस्थित पेंशनरों की समस्याओं को मौके पर ही सुना और उनका समाधान किया। इस कार्यक्रम में बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ और आईईएसएम ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया, जिससे बड़ी संख्या में पेंशनरों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं का त्वरित निपटारा संभव हो सका।अक्टूबर 2020 में शुरू की गई स्पर्श योजना, ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण पहल है। इसका उद्देश्य सशस्त्र बलों के कर्मियों और रक्षा नागरिकों को पेंशन के स्वीकृति से लेकर वितरण तक की सभी सुविधाएं एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रदान करना है। यह प्रणाली पारदर्शी, प्रभावी और सुविधाजनक है, जो तीनों सेनाओं और संबद्ध संगठनों के पेंशनरों को सेवा देती है। जो पेंशनभोगी इंटरनेट या कंप्यूटर की सुविधा से वंचित हैं, उनके लिए रक्षा पेंशन समाधान योजना के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। स्पर्श योजना का संचालन रक्षा लेखा विभाग द्वारा प्रयागराज स्थित प्रधान रक्षा लेखा नियंत्रक के माध्यम से किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here