डीएवी द्वारा नीलेट बक्सर के सहयोग से कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन

0
105

-छात्रों का भविष्य संवारने के लिए स्कूल प्रबंधन का बेहतर प्रयास
बक्सर खबर। डी ए वी स्कूल लालगंज बक्सर में नीलेट बक्सर के द्वारा कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे प्रदेश के सभी डी ए वी स्कूलों के प्राचार्यों ने शिरकत किया। कार्यक्रम में नीलेट केंद्र बक्सर के मुख्य फैकल्टी सुधांशु कुमार ने छात्र-छात्राओं के मध्य आज के परिप्रेक्ष्य में तकनीक से जुड़ी विभिन्न प्रकार के कैरियर से संबंधित विषयों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को प्रश्न पूछने के लिए प्रेरित किया और उनके सवालों का बेहतर जवाब दिया।

अपने अध्यक्षीय भाषण में विद्यालय प्रधान सह क्षेत्रीय निदेशक वी आनंद कुमार ने सर्वप्रथम आज के दौर में तकनीक से जुड़े नए आयामों से नौनिहालों को अवगत कराया साथ ही इस क्षेत्र में कैरियर की संभावनाओं का मार्गदर्शन किया। इन कार्यक्रमों की आज के परिवेश में बच्चों के सर्वांगीण  विकास के लिए आयोजित किए जाने की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों के लिए अपनी कटिबद्धता को स्पष्ट किया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों को आने वाले भविष्य में विभिन्न ऊंचाइयों को प्राप्त करने हेतु खुले दिल से प्रोत्साहित किया एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उक्त अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं, शिक्षक बृंद एवं अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन गायत्री मंत्र, दीप प्रज्वलन एवं सुधांशु कुमार के स्वागत कार्यक्रम से  किया गया। उक्त अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक ने नीलेट केंद्र बक्सर के सभी फैकल्टी और अधिकारियों, बुद्धिजीवियों, विभिन्न डी ए वी स्कूल के प्राचार्यों एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को तहे दिल से धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here