डीएवी स्कूल में सेना करियर मार्गदर्शन शिविर

0
144

एनसीसी 6 बिहार बटालियन के अधिकारियों ने दी छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी                    बक्सर खबर। स्थानीय लालगंज स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को एनसीसी 6 बिहार बटालियन की ओर से एक कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रितेश रंजन, सूबेदार जेपी सिंह, नायक विजय आनंद कुमार के साथ-साथ विभिन्न डीएवी स्कूलों के प्राचार्य भी शामिल हुए।कार्यक्रम में कर्नल रितेश रंजन ने विद्यार्थियों को सेना में उपलब्ध विभिन्न कैरियर विकल्पों की गहराई से जानकारी दी। उन्होंने तकनीकी, हवाई, थल और नौसेना सहित सेना के सभी अंगों में करियर बनाने के रास्ते बताए और छात्रों के सवालों के जवाब भी बेहद सरल और विस्तारपूर्वक दिए।

विद्यालय के प्रधान और क्षेत्रीय निदेशक वी आनंद कुमार ने अपने अध्यक्षीय भाषण में देशसेवा के महत्व पर जोर दिया और बताया कि किस तरह आज के युवा सेना के विभिन्न विभागों में सेवाएं देकर मातृभूमि की रक्षा कर सकते हैं। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रमों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी बताया और आगे भी ऐसे आयोजनों की प्रतिबद्धता जताई।इस अवसर पर विद्यार्थियों को एनसीसी के जरिए देशसेवा की राह में कैसे एक मजबूत कदम बढ़ाया जा सकता है, इसकी भी प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः गायत्री मंत्र और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। कर्नल रितेश रंजन का विद्यालय परिवार की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अंत में विद्यालय के प्रधान वी आनंद कुमार ने एनसीसी 6 बिहार बटालियन के सभी अधिकारियों, बुद्धिजीवियों, विभिन्न डीएवी स्कूलों के प्राचार्यों और विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here