-लोगों ने किया स्वागत, कोरोना वारियर्स का बढ़ाया हौसला
बक्सर खबर। चाली से अधिक लोगों का दल भारत भ्रमण पर निकला है। इनमें अधिकांश आर्मि मेडिकल कोर के सदस्य थे। शुक्रवार को इनके बक्सर आगमन पर सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने उनका स्वागत किया। गोलंबर पर प्रकाश पांडेय, अरविंद सिंह, अविनाश कुमार, नमामि गंगे की टीम ने किया। सभी को बातचीत के क्रम में पता चला वे देश भ्रमण के साथ कोरोना वारियर्स का हौसला बढ़ा रहे हैं। इनके दल को चिकित्सा सेवा महानिदेशक (सेना ) द्वारा रवाना किया गया है।
दस हजार किलोमीटर की यात्रा कर सभी लोग अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे। यात्रा के दौरान घने पहाड़ और जंगल भी होंगे। हम उन सुदूर इलाकों तक जाएंगे। जहां कोविड के दौरान आर्मि मेडिकल कोर के लोगों ने मदद पहुंचाई। यह एक साहसिक यात्रा है। दल का नेतृत्व कर्नल राजेश डब्लू कर रहे थे। टीम में कर्नल राजेश, वीर भद्रप्प, मृयांक चौबे, ( तीनों चिकित्सक) के अलावा बहुत से लोग शामिल रहे। यह सभी अध्यात्म की नगर को प्रणाम कर आगे निकल गए। इनका पूरा कारवां बाइक से सफर कर रहा है।