बक्सर खबर। पूरे जिले में छठ का त्योहार उल्लास पूर्ण माहौल में मनाया जाता है। ईटाढ़ी से पाठकों ने कुछ तस्वीर भेजी हैं। उन्होंने बताया कि वहां ठोरा नद के किनारे बड़ी संख्या में श्रद्धालु व्रती संध्या वेला में एवं सुबह अघ्र्य देते हैं। इन तस्वीरों में आप वहां की छठ पूजा देख सकते हैं।
पुराने लोग बताते हैं। इस त्योहार की ख्याति बढ़ती जा रही है। शहर ही नहीं हर कस्बे और टोले में इसे मनाया जाता है। श्रद्धालु पूरी लगन से चार दिन के व्रत को करते हैं। जिसका समापन शनिवार की सुबह उदयमान सूर्य को अघ्र्य देने के साथ संपन्न होगा।