बक्सर खबर। स्वर्ण व्यवसायी पंकज वर्मा को लुटने वाला मनीष वर्मा नटवरलाल निकला है। पुलिस उसे तलाशते हुए दिलदारनगर पहुंची तो पता चला उस नाम का कोई व्यक्ति वहां नहीं रहता। न ही कोई स्वर्ण आभूषण की उसकी कोई दुकान है। जांच के क्रम में पता चला कि वह जिस नंबर का इस्तेमाल पंकज से बात करने के लिए करता था। वह बक्सर से ही खरीदा गया था। पुलिस की जांच में यह भी खुलकर सामने आया कि वह नंबर किसी महिला द्वारा खरीदा गया था। अंतत: पुलिस ने सिम विक्रेता विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आज शनिवार को पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। उनके विरूद्ध आरोप है कि वे मेनरोड में साई कम्यूनिकेशन नाम की दुकान चलाते हैं।
उनके यहां एक महिला सिम लेने आई। एक सिम उसे दिया और एक दूसरा नंबर भी उसी कागजात पर जारी किया। जिसे उन्होंने ऐसे लोगों को दिया जो इस लूट कांड के आरोपी हैं। पूछताछ में उसने कुछ लोगों के नाम बताए हैं। लेकिन, इस तरह का कृत्य करने के आरोप में उसे जेल भेज दिया गया। ठठेरी बाजार में यह लूट 23 अगस्त की सुबह हुई थी। जिसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। पुलिस का दावा है। मुख्य आरोपी मनीष पिछले दो माह से पकंज वर्मा के संपर्क में था। उसे पूरी तरह विश्वास में लेने के बाद उसने ऐसा किया है। यह साधारण लूट नहीं। सुनियोजित अपराध है।