387 को प्रधानमंत्री आवास की मंजूरी, 577 को मिली पहली किश्त बक्सर खबर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिले में घरों के निर्माण की रफ्तार तेज हो गई है। इस योजना से हजारों लोगों को अपने पक्के मकान का सपना साकार करने का मौका मिल रहा है। सोमवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 387 लाभुकों को आवास स्वीकृति पत्र सौंपा गया, जबकि 577 लाभुकों को पहली किश्त की राशि सिंगल क्लिक से सीधे उनके खातों में भेजी गई। ग्रामीण क्षेत्रों में आवास निर्माण कार्य में तेजी आने से लोगों में आत्मनिर्भरता की भावना भी बढ़ रही है। कार्यक्रम के दौरान हर प्रखंड से एक-एक लाभुक को प्रतीकात्मक रूप से गृह प्रवेश की चाबी भी सौंपी गई, जिससे लाभुकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले को कुल 13,668 आवासों का लक्ष्य मिला था, जिसमें से अब तक 12,088 लाभुकों को स्वीकृति दी जा चुकी है। वहीं, 10,397 योग्य लाभुकों को पहली किश्त की सहायता राशि हस्तांतरित की गई है। अब तक 1,440 लाभुकों ने अपने आवासों का निर्माण पूरा कर लिया है, जिससे योजना की सफलता साफ झलक रही है। इस योजना के चलते जिले में आवासीय सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। लाभुकों के चेहरे पर खुशी उनकी संतुष्टि को दर्शाती है। सरकार की यह पहल ग्रामीण जनता के लिए वरदान साबित हो रही है और लोग अपने घर के सपने को साकार कर रहे हैं।