-लाखों रुपये का नुकसान, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का आग्रह
बक्सर खबर। मवेशी की झोपड़ी में लगी भयंकर आग के कारण मवेशी की मौत हो गई। उसे बचाने के चक्कर में दो किशोर झुलस गए। घटना इटाढ़ी थाना क्षेत्र के खतिबा गांव की है। पूछने पर थानाध्यक्ष सोनु पासवान ने बताया गुरुवार की सुबह यह घटना हुई। पीड़ित परिवार के अनुसार झोपड़ी में मवेशी बंधी थी। उसे बचाने के चक्कर बच्चा मुनी यादव के दो पुत्र अंकित कुमार (15) व राज (16वर्ष) झुलस गए।
उनका उपचार इटाढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया। दोनों किशोर खतरे से बाहर हैं। लेकिन, चिकित्सकों ने उन्हें लगातार उपचार की सलाह दी है। क्योंकि त्वचा को काफी नुकसान हुआ है। झोपड़ी में रखी एक बाइक व लाखों रुपये मूल्य का सामान भी जल गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है। पुलिस ने उनकी शिकायत पर सनहा दर्ज किया है।