बक्सर खबर। पंचकोश के मेले का खुमार अभी शहर के सर से उतरा नहीं है। रविवार को भी किला मैदान और चरित्रवन में दूर-दूर से लोग आए और लिट्टी बनाकर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान नाथ मंदिर के सामने किला के पास बसी बसफोर बस्ती में भी भोज हो रहा था। पता चला आज रविवार है, इस लिए अंदोलन संगठन ने यहां भोज रखा है। प्रत्येक रविवार को शहर के कुछ युवा इस तरह का कार्यक्रम करते हैं। इस रविवार से एक दिन पहले पंचकोश मेला संपन्न हुआ। सो इस बार भोजन के पैकेट की जगह इस बस्ती में भोज का आयोजन किया गया।
बस्ती के बच्चों में इसको लेकर इतना उत्साह था कि बड़ो से कहीं ज्यादा वे ही भोज का आनंद ले रहे थे। उनका बाल रुप और उनको बैठाकर सम्मान पूर्वक भोजन करा रहे युवाओं का सेवा भाव देखने लायक था। शहर में भोज तो बहुत होते हैं। लेकिन, ऐसा कार्यक्रम कभी-कभी होता है। आंदोलन के अध्यक्ष गिट्टू तिवारी ने हमें इस भोज की कुछ तस्विरें उपलब्ध कराई हैं। वह आपके सामने हैं। उनकी सूचना के अनुसार प्रत्येक रविवार अत्योंदय अभियान में संदीप ठाकुर, अमृत गुप्ता, रौशन पांडेय, विवेक सिंह, सतीश श्रीवास्तव, वैभव सिन्हा, नीतीश पासवान, दीपक पांडेय, राहुल पासवान, सिंटू सिह, अंकित राय, देवेंद्र,कुमार, अंकित उपाध्याय, रंजन सिंह, अजय गुप्ता, ऋषभ केसरी, विशाल केसरी, समीर सिंह आदि ने सहयोग किया।