बक्सर खबर। नदी के छाड़ में डूब जाने से गुरुवार को सुखदेव बिंद (40) की मौत हो गई। घटना भरियार ओपी के भरियार गांव की है। यहीं के रहने वाले बिंद सुबह धर्मावती नदी में मछली मारने गए थे। जहां वे बंसी लेकर बैठे थे। वहां बड़ा गड्ढ़ा था। उसी में वे धंस गए। बाहर न निकल पाने के कारण उनकी मौत हो गई। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार तीन-चार घंटे के लंबे प्रयास के बाद उनका शव बाहर निकाला जा सका। त्योहार के दिन ऐसी घटना होने से परिवार समेत गांव वाले दुखी हैं।