पांच की हत्या में शामिल कुख्यात शूटर अमित पर पचास हजार का इनाम

0
3614

सासाराम के धनजी, खूंटी व दिनेश लाल की हत्या में जारी है तलाश
बक्सर खबर। हत्या की सुपारी लेने वाला कांट्रेक्ट किलर अमित सिंह फरार है। वह मूल रुप से औद्योगिक थाना अंतर्गत कोठिया गांव का निवासी है। पूरे शहाबाद की पुलिस उसे तलाश रही है। उसके उपर नकेल कसने की अंतिम तैयारी कर ली गई है। जो उसके बारे में सूचना देगा। उसे पचास हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अमित पर सासाराम व बक्सर में हत्या के कुल पांच मामले दर्ज हैं। सासाराम में धनजी सिंह समेत तीन लोगों की एक साथ हत्याकर आर्म्स लूटने की घटना हुई थी।

डुमरांव के व्यवसायी दिनेश श्रीवास्तव और पूर्व बसपा नेता खूंटी यादव हत्याकांड के अलावे अद्यौगिक थाने के मझवारी में फाईटर सिंह पर गोलीबारी का मामला दर्ज है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए पिछले चार वर्ष से लगी है। परन्तु शातिर होने के कारण हमेशा बच निकला है। दो माह पूर्व में आईजी मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया था। जिसे उन्होनें मंजूर कर लिया है। उसके ऊपर पचास हजार की ईनाम घोषित कर दिया गया है। अमित सिंह अद्यौगिक थाना क्षेत्र के कोठियां गांव निवासी है।
सासाराम के धनजी सिंह हत्या के बाद बन गया कुख्यात
बक्सर खबर। सासाराम के दबंग धनजी सिंह के यहां रहकर विश्वासपात्र बना। फिर वर्ष 2017 में धनजी सिंह व उनके दो सहयोगियों की हत्या कर फरार हो गया। इस घटना में कुछ और लोग भी शामिल थे। उसके बाद यह चंदन के साथ आ गया। मई 2018 में खूंटी यादव की सुपारी इसे मिली। जून 18 में ही उसने दिनेश श्रीवास्तव की हत्या चंदन के इशारे पर कर दी। तब तक अमित पुलिस की रडार से बाहर रहा। जब चंदन पकड़ा गया तब इसकी पूरी कहानी खुलकर सामने आई। सूत्रों की माने तो वह मोबाइक का प्रयोग नहीं करता। इसकी तलाश में एसटीएफ भी लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here