दबोचा गया बाइक एजेंसियों में चोरी करने वाला गिरोह

0
1271

-शहर समेत कई जगह की थी चोरी, गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी
बक्सर खबर। जिले की कई बाइक एजेसियों में चोरी करने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। कुल चार अपराधी पकड़े गए हैं। जिनसे पूछताछ चल रही है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। इनके नाम हैं मनोज डोम, लालबाबू डोम निवासी गजराज गंज,छोटकी सासाराम, जिला आरा एवं भुलन व शिवशंकर खरवार , निवासी डुमरांव हैं।

रविवार को गिरफ्तार हुए इन अपराधियों को मुफस्सिल थाने में रखा गया है। वहां इनसे पूछताछ चल रही है। क्योंकि गोलंबर के पास स्थित सरस्वती टीवीएस एजेंसी में दो चोरियां हुई थी। वह इसी थाना के अंतर्गत आता है। वैसे यह घटना पिछले वर्ष की है। सूत्रों की माने तो इन सभी को डुमरांव में हुई हीरो एजेंसी एवं टीवीएस एजेंसी की चोरी में शामिल होने की बात भी कही जा रही है। वैसे अपने जिले की पुलिस अपराधियों को देर सबरे भले ही पकड़ती है।

जब दबोचती है, कई केस का हिसाब-किताब एक साथ कर देती है। अगर हम पिछले रिकार्ड पर नजर डालें तो इन एजेंसियों में लगभग बीस लाख रुपये की चोरी हुई थी। ऐसी ही घटना नावानगर व मलिया बाग में स्थित बाइक एजेंसियों में भी हुई थी। पुलिस का दावा है, इनका गिरोह बाइक एजेंसियों में ही धावा बोलता था। लंबे वक्त बाद इनकी गिरफ्तारी हुई है। कौन कहां से दबोचा गया, इसकी पूरी जानकारी जल्द ही पुलिस मीडिया को भी देगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here