-खत्म हुई समय सीमा, मुखिया पद के लिए आठ पर्चे दाखिल
बक्सर खबर। पंचायत उप चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की समय सीमा मंगलवार को समाप्त हो गई। सूचना के अनुसार कुल 35 पदों के लिए 51 लोगों ने नामांकन किया है। हालांकि कई पद ऐसे हैं। जिनके लिए एक-एक आवेदक ही सामने आए हैं। जबकि सर्वाधिक नामांकन सिमरी प्रखंड के नियाजीपुर पंचायत मुखिया पद के लिए दायर हुए हैं। मंगलवार को यहां से सरिता देवी ने पर्चा भरा। उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक प्रखंड मुख्यालय आए थे।
निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस पद के लिए कुल आठ ने पर्चा भरा है। हालांकि अभी नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी भी होनी है। उसके बाद यह स्पष्ट होगा कि किस पद के लिए कितने उम्मीदवार मैदान में रहते हैं। वहीं नावानगर के बेलाव पंचायत में सरपंच पद के लिए पांच लोगों ने नामांकन किया है। इसके अलावा जिले के विभिन्न प्रखंडों में वार्ड सदस्य के 10 तथा पंच के 23 पदों पर नामांकन दायर हुए हैं। इसके लिए 25 मई को मतदान एवं 27 को मतगणना कार्य होगा।