बाजार से घर लौट रहे युवक को मारी गोली हुई मौत

0
3689

-अपराधियों ने सिर को बनाया निशाना ,जमीनी विवाद हो सकता है कारण
बक्सर खबर। दुल्लापुर के रहने वाले प्रमोद कुमार सिंह को किसी ने गोली मार दी। यह वाकया तब हुआ जब वे आज शाम बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रहे थे। इसी बीच अपराधियों ने उनके सिर को निशाना बनाया। गोली लगते ही मोटर साइकल से गिर पड़े। वहीं घटना को अंजाम देकर अपराधी भागने में सफल रहे। वहां मौजूद लोगों ने इसकी इसकी सूचना घर वालों को दी। आनन-फानन में इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल ले गए। जहां इनकी मृत्यु हो गई। सूचना पाकर सिमरी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछे जाने पर इस बाबत एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि परिजन इसे हत्या मान रहे हैं। और इसी के तहत हमारा अनुसंधान जारी है। हालांकि परिजन अभी किसी तरह का लिखित आवेदन नहीं दिया है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि पुलिस इसकी जांच में जुट गई है जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे। इस घटना से संबंधित हरपहलु मीडिया के सामने रखने की भी बात एसपी ने कही। हालांकि सूत्रों की माने तो जमीनी विवाद के कारण हत्या हुई है। और उसी विवाद को लेकर कई बार इनहे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here