-सात झुलसे, एक बच्ची की हालत गंभीर, मौके पर पहुंचे आलाधिकारी
बक्सर खबर। ब्रह्मपुर प्रखंड के उत्तरी नैनीजोर गांव से सटे लालीबाबा के डेरा में आग ने भारी तबाही मचाई है। सूचना के अनुसार लगभग पांच दर्जन घरों को आग ने नुकसान पहुंचाया है। उस पर काबू करने के प्रयास में लगभग सात लोग झुलसे हैं। एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। दो घरों में गैस सिलेंडर फटने की बात कही जा रही है। हादसा आज रविवार को अपराह्न 3: 30 बजे के लगभग हुआ।
सूत्रों ने बताया गांव के पास कूड़े के ढेर (घूरा) में आग लगी थी। किसी ने उसपर ध्यान नहीं दिया। वहां से उठी चिंगारी ने आस-पास की झोपडिय़ों को जद में ले लिया। फिर क्या था, तेज पछूआ हवा ने आग में घी का काम किया। सूचना के अनुसार मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची हुई है। जिले के बड़े अधिकारी भी वहां पहुंच गए हैं। राहत व बचाव कार्य चल रहा है। दर्जनों पशु भी इसकी चपेट में आए हैं। उनकी मौत हो चुकी है। अभी तक नुकसान का पूरा अनुमान नहीं लगाया जा सका है।