‌‌‌जज का बेटा बना जज, परिवार में खुशी

0
2204

बक्सर खबर। जिला सत्र न्यायाधीश षष्ठम राकेश मिश्रा के पुत्र अभिनव ने झारखंड की न्यायीक सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। जल्द ही वे न्यायीक सेवा में योगदान कर जज बन जाएंगे। उनकी इस सफलता से उनके पिता राकेश मिश्रा और मां मंजू देवी अभिभूत हैं। यहां व्यवहार न्यायालय में सेवारत श्री मिश्रा के अनुसार बिहार के छपरा सेन्ट्रल स्कूल से उसने मैट्रिक की परीक्षा पास की।

फिर लखनउ से इंटर किया। इसके उपरांत भारतीय विद्यापीठ पुणे से उसने विधि स्नातक की परीक्षा पास की। इसके उपरांत झारखंड न्यायीयक सेवा की परीक्षा दी। अपने पहले ही प्रयास में वह सफल हुआ। राकेश मिश्रा मूल रुप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला अंतर्गत सोहनपुर गांव के निवासी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here