जनप्रतिनिधियों से अपील राशन वितरण का करें अनुश्रवण बक्सर खबर। बक्सर जिला अंतर्गत कार्यरत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सोमवार यानी 16 दिसम्बर को इस माह का टेक होम राशन (टीएचआर) वितरण किया जाएगा। जिसमें कुपोषित बच्चे, अतिकुपोषित बच्चे, गर्भवती/धात्री महिलाओं को टेक होम राशन पंजी के अनुसार निर्धारित मात्रा एवं सही गुणवत्ता के साथ टेक होम राशन वितरण किया जाएगा।
सभी जनप्रतिनिधियों एवं आम जनों से अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन वितरण का अनुश्रवण करने के लिए प्रशासन ने अपील किया है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर राशन वितरण का समय मध्याह्न 12 बजे से 4 बजे अपराह्न तक निर्धारित है।किसी भी जानकारी एवं शिकायत के लिए दूरभाष नं०- 06183-223333 पर संपर्क कर सकते हैं।