एबीवीपी की धनसोई इकाई का हुआ गठन

0
224

बक्सर खबर। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परीषद के द्वारा पहलीबार धनसोई में छात्र सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ही नगर इकाई का गठन कर लिया गया। साथ ही हरिनारायण साह भुनेश्वर जनता महाविद्यालय का इकाई गठन भी पूरा कर लिया गया। बैठक ठाकुरबारी परिसर में हुई। कार्यक्रम का उदघाटन विद्यार्थी परिषद के वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय संयोजक अनुराग श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर किया। सम्बोधित करते हुए अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में शिक्षा जगत में कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो छात्रहित एवं राष्ट्रहित में काम करता है। किसी भी राजनीतिक दल के अंग नहीं हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला संयोजक अभिषेक पाठक ने इकाई गठन की घोषणा की।

नगर अध्यक्ष भूषण कुमार, नगर मंत्री ्रदीप मल्होत्रा, नगर सहमंत्री मुन्ना कुमार, दीपक जायसवाल, मोनू, रोहित सिंह, राहुल सिंह, नगर सोसलमीडिया प्रमुख मोनू मल्होत्रा, कार्यालय मंत्री बादल सिंह, कोष प्रमुख सोनू कुमार, नगर कार्यसमिति सदस्य दीपक सिंह, इरफान, रोहित, संजीत कुमार, दीपक कुमार, विश्वामित्र कुमार, रौशन कुमार, संतोष कुमार, कृष्ण कुमार, हरिनारायण साह को स्थान दिया गया। भुनेश्वर जनता महाविद्यालय में इकाई गठन इस प्रकार से है। कॉलेज अध्यक्ष आकाश कुमार, कालेज उपाध्यक्ष चंदन कुमार राम, डिशु कुमार, वीरेन्द्र कुमार, धनेज कुमार, कालेज मंत्री धनु कुमार, सहमंत्री बब्लू कुमार, धनजी कुमार, बबलू महतो को जिम्मेवारी दी गयी। कालेज के कार्यसमिति सदस्य अंकित, विवेक, राहुल, सोनू,अजय, सुनील, दीपू, जितेंद्र को दायित्व दिया गया। उक्त अवसर पर अमित शर्मा, भुजंग भूषण सिंह, अरविन्द कुमार, सरोज कुमार चंदन कुमार धर्मेंद्र कुमार, अनीश कुमार, नीतीश कुमार सहित अनेक छात्र मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here