-सरकार द्वारा भूमि लिए जाने का जारी है विरोध
बक्सर खबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बक्सर इकाई ने शुक्रवार को धरना दिया। शहर के एमवी कालेज में यह कार्यक्रम हुआ। जो वीर कुंवर सिंह विश्व विद्यालय की इकाई है। छात्र राज्य सरकार के उस फैसले का विरोध कर रहे थे। जिसके तहत वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा की 25 एकड़ भूमि सरकार वापस ले रही है। इसके विरोध में यह धरने का यह कार्यक्रम आयोजित था।
विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विवेक सिंह ने कहा बिहार सरकार के द्वारा मेडिकल कॉलेज को बिना विश्वविद्यालय के अनुमति जमीन देना सरासर अनुचित है। जमीन छीनने के कारण यूजीसी से मिली मान्यता खतरे में पड़ जाएगी। हम इसका लगातार विरोध करेंगे। विश्वविद्यालय की जमीन बचाने के अभाविप एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी।। मौके पर त्रिभुवन, गजेंद्र कुमार, अविनाश पाण्डेय, सनी सिंह, समीर सिंह, शुभम राय, हृतिक राय, चंदन राय,
शिवम ठाकुर, कुश पाण्डेय, मनीष सिंह, अमित ओझा समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।