बक्सर खबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नगर के महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। बिहार सरकार के द्वारा वीर कुंवरर सिंह विश्वविद्यालय की जमीन मेडिकल कॉलेज को स्थानांतरित करने के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसका नेतृत्व गोल्डी कुमारी और अध्यक्षता महाविद्यालय अध्यक्ष हृतिक राय ने किया । हस्ताक्षर अभियान को संबोधित करते हुये प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विवेक सिंह ने कहा कि
छात्र विरोधी राज्य सरकार ने बिना विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुमति के ही और लाखों छात्रों के भविष्य को अंधकारमय करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय की 25 एकड़ जमीन मेडिकल कॉलेज को स्थानांतरित कर दी । अभाविप मेडिकल कॉलेज का विरोध नहीं करता है किंतु मेडिकल कॉलेज विश्वविद्यालय की जमीन पर खुले इसका विरोध करता है। उक्त अवसर पर रविरंजन पासवान,आचंल कुमारी, निकिता कुमारी, अमीषा कुमारी, समीर प्रताप सिंह, शुभम राय, अविनाश पाण्डेय, चंदन राय, अमन श्रीवास्तव, मनीष सिंह समेत सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने अपना हस्ताक्षर कर अभियान का समर्थन किया।