एबीवीपी ने विधायक को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन

0
398

-छात्र हित में रखी है छह सूत्री मांग
बक्सर खबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डुमरांव इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को डुमरांव के क्षेत्रीय विधायक ददन पहलवान यादव को ज्ञापन सौंपा गया। मुख्यमंत्री के नाम छह सुत्रि ज्ञापन देने पहुंचे दल का नेतृत्व कर रहे परिषद के बक्सर एवं भोजपुर जिले के विभाग संयोजक दीपक यादव ने कहा कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए विभिन्न समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के संबंध में ठोस पहल एवं प्रयास किया जाए। इसलिए विधायक के द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें हमारी प्रमुख मांग इस प्रकार हैं।

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा एसटेट परिणाम को गलत तरीके से रद्द करने पर पुनर्विचार करते हुए परिणाम को प्रकाशित करने का आदेश दिया जाये। गैर जिम्मेदाराना दोषपूर्ण कार्य शैली संवेदनहीन अयोग्य बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर को अभिलंब हटाया जाय। आर्थिक तंगी को देखते हुए छात्रों के रूम रेंट तथा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत हजारों छात्राओं का लंबित 25000 का भुगतान शीघ्र किया जाय। निजी शिक्षण संस्थानों के शुल्क को तत्काल माफ करने का आदेश दिया जाए। शिक्षण संस्थानों के क्षतिपूर्ति का भुगतान सरकार स्वयं करें। एन आई ओ एस की तरह बीइएड,सीटेट के पास छात्रों को भी शिक्षक नियोजन में सम्मिलित किया जाए। कोविड-19 महामारी से उत्पन्न शैक्षणिक अराजकता को दूर करने एवं विश्वविद्यालयों में अस्थाई कुलपतियों की बहाली कराई जाए।
उपयुक्त विषय को ध्यान में रखते हुए छात्रों व शिक्षा हित में अभिलंब कार्रवाई की आदेश दी जाए इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में डुमराव नगर के नगर मंत्री उत्तम पाठक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुजीत सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मण कुमार आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here