-हृतिक बने अध्यक्ष, निखिल को महामंत्री का दायित्व
बक्सर खबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मंगलवार को एमवी कॉलेज में बैठक बुलायी गई। जहां कोविड के दौर में छात्रों की भूमिका विषय पर गोष्ठी हुई। साथ ही कालेज में नई कमेटी का गठन किया गया। पुरानी इकाई को भंग कर नए सत्र के लिये महाविद्यालय अध्यक्ष का दायित्व हृतिक राय एवं महाविद्यालय मंत्री का दायित्व निखिल सिंह को सौंपा गया। जो सूची परिषद ने जारी की है।
उसके अनुसार महाविद्यालय छात्रा प्रमुख का दायित्व – अमीषा कुमारी और छात्र प्रमुख का दायित्व अमित केशरी जी को सौंपा गया। महाविद्यालय उपाध्यक्ष का दायित्व आदित्य सर्राफ ,अंकित कुशवाहा, नीरज उपाध्याय,चंदन निषाद, आँचल कुमारी, महाविद्यालय सह मंत्री का दायित्व राजा कुमार,शिवम सिंह, निकिता कुमारी , शुभम कुमार, महाविद्यालय एनसीसी प्रमुख शिवम शर्मा, महाविद्यालय एनएसएस का दायित्व नीरज उपाध्याय, अभिजीत कुमार, उज्ज्वल वर्मा आदि को सौंपा गया।
महाविद्यालय कार्यसमिति का दायित्व अनिमेष ओझा, मुन्ना सिंह, अमरनाथ दुबे, अमन ,अभिजीत राय को दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर उपाध्यक्ष भरत चौबे संचालन नगर मंत्री रविरंजन पासवान तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रमुख एसएफएस प्रमुख कुश पाण्डेय ने किया। उक्त सेमिनार को प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य विवेक सिंह , जिला संयोजक त्रिभुवन पाण्डेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सनी सिंह , अविनाश पाण्डेय, प्रशांत राय, समीर प्रताप सिंह, शुभम राय ने भी संबोधित किया। उक्त अवशर पर राहुल, विवेक तिवरी, निरंजन, सिराज, शिवम ठाकुर, विवेक वर्मा, प्रतीक मिश्रा आदि अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।