– शादी समारोह से लौटने के दौरान बंद क्रासिंग को पार कर रहा था युवक
बक्सर खबर। मंगलवार को तड़के डुमरांव में एक बड़ी दुर्घटना हुई। बंद क्रासिंग को बाइक समेत पार कर रहा युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए। युवक की भी दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि उसका शव क्षत विक्षत हो गया था। घटना कितनी विभत्स थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि करीब 50 मीटर के दायरे में युवक के शरीर के अंग तथा बाइक के पार्ट पूर्जे बिखरे पड़े थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को बड़ी कठिनाई से सहेजा।
युवक की पहचान शशांक कुमार (24) पुत्र मदन सिंह बिसीकला, थाना दिनारा रोहतास के रुप में हुई। परिजनों को सूचना दी गई वे आए तो नजारा देख दहाड़े मार रोने लगे। उसके पिता बीसी कला हाई स्कूल में शिक्षक हैं। परिजनों के अनुसार वह एक शादी समारोह में शामिल होने उत्तर प्रदेश गया था। वहां से सुबह तीन बजे ही घर के लिए लौट रहा था। डुमरांव स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग को वह पार करने का प्रयास कर रहा था। तभी अप लाईन में रक्सौल लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस आ गई। हालांकि गेट बंद था जिसका उसने इंतजार नहीं किया। उसके संपर्क में आते ही बाइक तथा युवक का शरीर टुकड़ो में बंट गया। जीआरपी के पोस्ट प्रभारी अजय कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।