-दूसरे की तलाश में जुटी है पुलिस, किसके इशारे पर हो रहा है खेल
बक्सर खबर। राजपुर थाना के सौरी-पलियां गांव के बधार में बिते बुधवार को रंगदारी मांगने वालों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में नामजद शौकत अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह राजपुर थाना के डिहरी गांव का निवासी है। दूसरे आरोपी नौशाद, ग्राम पलियां की तलाश जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दोनों के खिलाफ एलएंडटी कंपनी के अधीन काम करने वाले ठेकेदार पवन चौधरी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। घटना के दिन सौरी-पलियां गांव के बधार में मिट्टी कटाई का कार्य चल रहा था।
वहां के ठेकेदार से इन लोगों ने पूर्व में फोन पर रंगदारी मांगी थी। लेकिन, उन लोगों ने धमकी को दरकिनार कर काम जारी रखा। इसी बीच कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों ने वहां पहुंच दहशत फैलाने की गरज से गोलीबारी की। लेकिन, ठेकेदार के लोगों ने इसकी सूचना एसपी को फोन पर दी। वहां से निर्देश मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर छापमारी की। जहां से एक कार बरामद हुई। उसमें शराब की एक बोतल भी मिली थी। उसी कांड के आरोपी शौकत अंसारी को पुलिस ने रविवार को महावीर स्थान से दबोच लिया। पूछताछ के बाद रविवार को उसे जेल भेज दिया गया। हालांकि ऐसा किसके इशारे पर हो रहा है। पुलिस को इस पर भी ध्यान देना चाहिए। क्योंकि इस इलाके में रंगदारी मांगने की यह कोई पहली घटना नहीं है।