-मेडिकल टेस्ट के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
बक्सर खबर। जब न्याय के कुर्सी पर बैठने वाला ही अन्यायी हो जाए तो क्या कहा जाएगा? यह सवाल इसलिए क्योंकि राजपुर प्रखंड क्षेत्र के मंगराव पंचायत के वर्तमान सरपंच संजय सिंह एवं उनके कथित सहयोगी पर इनके सहयोगी योगी साह को पुलिस ने जेल भेज दिया है। मामले की जानकारी देते हुए राजपुर थाना के प्रशिक्षु डीएसपी मोहम्मद शाहकार खान ने बताया कि बुधवार की देर शाम ये अपने ससुराल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव में पहुंचकर पत्नी से मारपीट कर रहे थे। इसे देख इनके ससुर कालिका सिंह अपनी बेटी को बचाने का प्रयास किया । समझाने बुझाने की बहुत कोशिश भी की ।
तब तक सरपंच संजय सिंह नशे की हालत में अपने ससुर कालिका सिंह के उपर टूट पड़े। मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। कालिका सिंह अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंच गए। कुछ ही देर बाद सरपंच संजय सिंह भी अपने साथी योगी साह को लेकर थाने पहुंच गए। यहां भी इन्होंने अपने ससुराल वालों के साथ अभद्र व्यवहार किया। शराब के नशे में धुत सरपंच को प्रशिक्षु डीएसपी खान वही हिरासत मे लेकर मेडिकल जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां से मेडिकल जांच में शराब की पुष्टी के बाद गुरुवार को इन दोनों को जेल भेज दिया गया। जनकारी देते बताया कि मद्द निषेध अधिनियम के तहत कई धाराओं में इन्हें जेल भेजा गया।
पंचायत चुनाव के लिए हो सकते हैं अयोग्य घोषित
बक्सर खबर। पंचायती राज अधिनियम के तहत शराबबंदी कानून के बाद अगर कोई भी जनप्रतिनिधि इस तरह की हरकत करते हुए पकड़े जाते हैं, तो उनके खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का प्रावधान है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं, कि यह पंचायत चुनाव लडऩे के लिए भी अयोग्य हो सकते हैं। इसी चर्चा आम लोगों में खूब हो रही है।