डीएम की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई, छह की गेंद जिला प्रशासन के हाथ में
बक्सर खबर। शिक्षा विभाग ने राज हाई स्कूल में कार्यरत बारह लोगों को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। फिलहाला 6 लोगों को निलंबित किया जा चुका है। अन्य पांच नियोजित शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला नियोजन को निर्देश दिया गया है। इसकी सूचना प्रेस नोट के माध्यम से शिक्षा विभाग के प्रवक्ता अमित कुमार ने दी है। उनके अनुसार विभाग द्वारा सभी उच्च एवं मध्य विद्यालयों के निरीक्षण का आदेश दिया गया था।
जिसका अनुपाल करने बक्सर शिक्षा पदाधिकारी डुमरांव गए। वहां उनके साथ अमर्यादित व्यवहार किया गया। इसके विरूद्ध उन्होंने रिपोर्ट की। इसकी जांच के लिए डीएम बक्सर को पत्र भेजा गया। उनकी रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद सहायक शिक्षक रामेश्वर राय, प्रमोद कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, कर्मी संतोष कुमार, मधु कुमारी, संज्ञा शिवा को निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। एक लाइब्रेरी कर्मी और पांच नियोजित शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया गया है।