‌‌‌राजपुर प्रखंड के छह पंचायत ‌‌‌सचिवों के विरूद्ध कार्रवाई

0
1755

-डीएम ने दिया वेतन बंद करने का निर्देश
बक्सर खबर। राजपुर प्रखंड के छह पंचायत सचिवों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है। जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह की समीक्षा बैठक में इन सभी को कार्य में लापरवाही के लिए जिम्मेवार माना गया है। इनके जिम्मे जिन पंचायतों का प्रभार है। वहां मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत चल रही योजनाओं का कार्य बहुत पीछे है। जिन छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। उनमें उमेश कुमार मिश्रा पंचायत सचिव बारुपुर, धनसोई व राजपुर, दिनेश कुमार मेहता पंचायत सचिव देवढियां, समहुता व हेठुआ,

लाल बहादुर यादव पंचायत सचिव रसेन, इन्द्रदेव पासवान पंचायत सचिव नागरपुर, मंगरांव व अकबरपुर, जितेन्द्र कुमार सिंह पंचायत सचिव सिकढ़ी, कृष्णानंद सिंह पंचायत सचिव मटकीपुर, खिरी, कैथहर कला।  इनको जितने वार्ड में नल जल योजना का कार्य करना था। उसका कार्य पूरा नहीं हुआ। इसके अलावा बन्नी पंचायत की विकास मित्र सविता रंजन के खिलाफ भी सरकारी कार्यों में सहभागिता नहीं करने का आरोप है। बीडीओ अरुण कुमार द्वारा इन सभी के खिलाफ पूर्व में जांच प्रतिवेदन समर्पित किया गया था। उसी के आधार पर कार्रवाई हुई है। वहीं अन्य सूत्रों का कहना है कि सात निश्चय की योजनाओं का पूरा नहीं होने की वजह से सिर्फ पंचायत सचिव नहीं। पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधि भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here