वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में प्रशासन, दोषियों पर गिरी गाज बक्सर खबर। वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर अवैध वसूली के मामले में प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। चेक पोस्ट प्रभारी सूरज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, दो गृहरक्षको को दोषी पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए उनकी सेवाएं गृह विभाग को लौटा दी गई हैं। उत्पाद अधीक्षक आलोक रंजन ने बताया कि 25 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें चेक पोस्ट के कर्मियों को अवैध वसूली करते देखा गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार सिंह के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम गठित की गई।
विशेष टीम के निरीक्षण में यह पुष्टि हुई कि वायरल वीडियो में दिख रहे दो गृहरक्षक अवैध वसूली में संलिप्त थे। साथ ही, चेक पोस्ट प्रभारी सूरज कुमार पर भी अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप साबित हुआ। चेकपोस्ट अभियोग पंजी 19 जनवरी 2025 के बाद से अपडेट नहीं किया गया, जो लापरवाही को दर्शाता है। मामले को गंभीर मानते हुए उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। चेक पोस्ट प्रभारी सूरज कुमार को निलंबित कर दिया गया। उत्पाद अधीक्षक आलोक रंजन ने कहा कि इस तरह की अनियमितताओं को रोकने के लिए आगे सख्त निगरानी बरती जाएगी और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी सामने आने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।