-विभाग को भेजी गई कार्रवाई की अनुशंसा
बक्सर खबर। बाल गृह में बच्चों के साथ हुई मारपीट की शिकायत को जिलाधिकारी अमन समीर ने काफी गंभीरता से लिया था। इस मामले में आरोप सही पाए जाने पर तीन लोगों के खिलाफ जिलाधिकारी ने कार्रवाई की अनुशंसा बाल कल्याण विभाग को भेजी है। जिसमें बाल कल्याण पदाधिकारी भी शामिल हैं। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर बुधवार को काफी सरगर्मी देखी गई। हालांकि इन तीन में दो अनुबंध के कर्मी हैं।
यह कार्रवाई अपर समाहर्ता की जांच रिपोर्ट आने के बाद की गई है। जन संपर्क विभाग के अनुसार कुछ दिन पहले बाल गृह में बच्चों के साथ मारपीट हुई थी। इस आरोप में सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई बक्सर, बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं बाल गृह में कार्यरत काउंसलर को पदीय दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है। पूनम कुमारी सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग बक्सर को अगले आदेश तक सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई बक्सर के पदीय दायित्वों के निर्वहन हेतु विभाग का प्रभार सौंपा गया है।